पतले लोग मोटे लोगो पर ताने तो यूँ कसते है मानो धरती की आधी समस्यायों के लिए हम ही जिम्मेदार है। भाई मेरे, तुमने पतले होकर क्या तीर मार लिया...
कौन सा ओबामा तुम्हारे साथ बैठ कर तीन पत्ती खेलता है।
आप ही बताइये किस क्षेत्र में मोटे लोग नहीं है...
क्या हनी सिंह,
नुसरत फ़तेह अली खान से अच्छा गायक है,
क्या शिखर धवन ,
ङेविङ बून से अच्छा बल्लेबाज़ है,
क्या अनिल अम्बानी,
मुकेश अम्बानी से ज्यादा अमीर है,
क्या मिथुन दा,
गणेश आचार्य से अच्छे डांसर है...बोलिये...???
क्या ओम पुरी ,
अमजद खान से अच्छे एक्टर है...बोलिये...???
अपने मोटापे पर शर्म नहीं,
गर्व कीजिये...
हमारे कारण ही बाबा रामदेव ने नाम कमाया है..., लोग मोटे ना होते तो वो योग किसे सिखाते...
राजपाल यादव को???
हम जैसे मोटे लोगों के कारण ही कितने डॉक्टर व जिम वालों की रोज़ी रोटी चल रही है।
माना हम तेज़ दौड़ नहीं सकते पर तेज़ दौड़ के हमें कौन सा काला धन लाना है।
मोटापा आपको अच्छी व गहरी नींद देता है...
बढ़ता मोटापा आपको हर महीने नए कपडे खरीदने का मौक़ा देता हैं। अत: मोटापा श्राप नहीं वरदान है,
तोंद शर्म नहीं, ईश्वर का प्रसाद है।
शर्माइये मत...
गर्व से कहिये हम मोटे हैं.
😃😃😃😃
सभी मोटे लोगों को समर्पित
Comments
Post a Comment