Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

आत्म निर्भर का मतलब - meaning of self-dependent

आत्मनिर्भर का मतलब  यह नहीँ है की आई फोन की जगह लावा का फोन इस्तेमाल करना शुरु कर देना है। इसका मतलब है आई फोन जैसे फोन को निर्माण करने की क्षमता विकसित करनी है। आत्मनिर्भर का मतलब  यह नहीं है की तुरन्त BMW को फेककर मारुती पर आ जाना है। इसका मतलब है BMW के क्वालिटी की गाङी हमारे देश के इंजिनीयर खुद विकसित कर सकें। आत्मनिर्भर का मतलब  यह नहीं है कक राॅडो की घङी फेककर टाईटन को लगा लेना है। इसका मतलब है खुद राॅडो के समानान्तर घङी को बनाने की क्षमता विकसित करना है। आत्मनिर्भर का मतलब  यह नहीं है की देशी और विदेशी कंपनियों की लिस्ट बताकर जबरदस्ती देशी वस्तुएं खरीदना है। इसका मतलब ऐसा ब्रांड खङा कर देना है की लोग स्वयं उसे अपने पसंद से खरीदना शुरु कर दें।  आत्मनिर्भर का मतलब  यह नहीं है कि हम चीन के सामान का आयात बन्द कर दें। इसका मतलब यह है की हमारा खुद का माल इतना सस्ता और अच्छा हो की चीन के माल को छोङकर लोग स्वयं ही उसे खरीद लें। आत्मनिर्भर का मतलब  यह नहीं है की आप दुनिया भर के साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल बन्द कर दें। इसका मतलब यह है की आप खुद से अच्छा साॅफ्टवेयर विकसित करें की दु

Maa - माँ

दवा भी जब काम ना आये तो ये नजर भी उतारती है ये माँ है साहब, ये हार कहा मानती है https://youtu.be/vQwrscVYArU माँ