घुट घुट कर सब जीते आये, भूल गये आजादी को !
लाल किले से दो संदेशा, भारत की आबादी को !!
आजादी का असली मतलब, याद दिला दो मोदी जी !
26 जनवरी पर भारत को, गणतंत्र बना दो मोदी जी !!
आज भी मेरे देश के बच्चे, भूखे ही सो जाते हैं !
माँ का झूठा दिलासा लेकर, सपनों में खो जाते हैं !!
हर बच्चे को भोजन का, अधिकार दिला दो मोदी जी !
26 जनवरी पर भारत को, गणतंत्र बना दो मोदी जी !!
आरक्षण का जाल बिछा है, जीवन में हर मोड़ यहाँ !
लंगड़ा लूला दौड़ रहा है, ओलम्पिक की दौड़ यहाँ !!
सच्चे हुनर को दुनिया में, पहचान दिला दो मोदी जी !
26 जनवरी पर भारत को, गणतंत्र बना दो मोदी जी !!
मातृभाषा है हिंदी हमारी, तरस रही पहचान को !
सबने मिलकर कर डाला है, इंडिया हिंदुस्तान को !!
हर कोने में हिंदी को, अनिवार्य बना दो मोदी जी !
26 जनवरी पर भारत को, गणतंत्र बना दो मोदी जी !!
फ़ैक्टरियों से निकला मलबा, नदियों में जा मिलता है !
लाखों लोगों का जनजीवन, उसी पानी से चलता है !!
नदियों को गंगा सी निर्मल, फ़िर से बना दो मोदी जी !
26 जनवरी पर भारत को, गणतंत्र बना दो मोदी जी !!
सदियों पहले देश हमारा, विश्वगुरू कहलाता था !
गैर मुल्क से पढ़ने युवा, मेरे वतन में आता था !!
भारत को फ़िर से उसका, सम्मान दिला दो मोदी जी !
26 जनवरी पर भारत को, गणतंत्र बना दो मोदी जी !!
धन्यवाद ।
।। वंदे मातरम् ।।
।। वंदे भारतम् ।।
।। जय माँ भारती ।।
#hindustan #gantantra #A24M #republicday #namo #india #bharat
Note: got as fwd - source unknown
Comments
Post a Comment