रेलगाड़ी के सफर सी हो गई है जिंदगी। बस चले जा रहे है.. वाशरूम जाओ और फिर आकर अपनी बर्थ पर बैठ जाओ.. खाना खाओ और फिर से अपनी बर्थ पर लेट जाओ.. मन ना लगे तो बालकनी तक घूम आओ और फिर से अपनी बर्थ पर बैठ जाओ.. ना चाहते हुए भी फुल पत्तियां बिल्डिंग गिन आओ और फिर से अपनी बर्थ पर लेट जाओ.. बिना किसी वजह अपनो से तर्क वितर्क करो और फिर से अपनी बर्थ पर लेट जाओ.. दिन भर मोबाइल पर विडियोज देखते रहो और सफर का आनंद लेते रहो.. सफर लंबा है, जाना कहा मालूम नही बस आनंद लेते जाओ, बर्थ पर लेटे जाओ... ~ A24M