Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

होम क्वारंटाइन - Home quarantine

यह होम क्वारंटाइन आपके द्वारा भगवान से मांगी गई इच्छाओं का फल है।इसे स्वीकार कर इस प्रकार देखें👇 1. बच्चे: चाहते थे कि उनका कोई स्कूल न हो और वह सारा दिन खेल सकें। ( और हो गया ) 2. महिला : चाहती थी कि वह अपने पति का ध्यान रख सकें,जो इतनी मेहनत करते हैं और साथ चाहती थी कि उनके पति उनके साथ समय बिताते हुए घर के हर काम में हाथ बटाएँ। ( और हो गया ) 3. पति : मैं इस ट्रैफिक से परेशान हूं और मैं चाहता हूं कि मैं घर पर रहूं और और कोई काम भी न करूँ ।वेतन भी घर बैठे पाऊं ।( और हो गया ) 4. नौकरीपेशा माताएं -: काश मैं अपने बच्चों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता पाऊं।(और हो गया) 5. विद्यार्थी : काश मैं अपनी परीक्षा के लिए अध्ययन नहीं करता और एग्जाम टल जाएँ। - किया हुआ।(और हो गया) 6. वृद्ध माता-पिता : काश हमारे बच्चे रोज़ व्यस्त होने के बजाय हमारे साथ अधिक समय बिता पाते? (और हो गया) 7. कर्मचारी : मैं नौकरी से तंग आ चुका हूँ ।मुझे एक ब्रेक की जरूरत है ।-(और हो गया) 8. व्यापारी - हमारा कोई जीवन नहीं है, काश घर बैठकर टीवी देख सकते। (और हो गया) 9. पृथ्वी : मैं सांस नहीं ल...