Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

Son | बेटे भी घर छोड़ जातें है

बेटे भी घर छोड़ जाते हैं दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं अपनी जान से ज़्यादा प्यारा desk top छोड़ कर अलमारी के ऊप र धूल खाता गिटार छोड़ कर Gym के dumbles, और बाकी gadgets मेज़ पर बेतरतीब पड़ी worksheets, pens और pencils बिखेर कर बेटे भी घर छोड़ जाते हैं दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं मुझे ये colour /style पसंद नहीं कह कर brand new शर्ट अलमारी में छोड़ कर Graduation ceremony का सूट, जस का तस पुराने मोज़े, बनियान , रूमाल, (ये भी कोई सहेज़ के रखने वाली चीज़ है ) सब बेकार हम समेटे हैं, उनको परवाह नहीं बेटे भी घर छोड़ जाते हैं  दुनियां की भीड़ में खो जाते हैं जिस तकिये के बिना नींद नहीं आती थी वो अब कहीं भी सो जाते हैं खाने में नखरे दिखाने वाले अब कुछ भी खा कर रह जाते हैं अपने room के बारे में इतनेpossessive होने वाले अब रूम share करने से नहीं हिचकिचाते अपने career बनाने की ख्वाहिश में बेटे भी माँ बाप से बिछड़ जाते हैं दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं घर को मिस करते हैं, पर कहते नहीं माँ बाप को 'ठीक हूँ 'कह कर झूठा दिलासा दिलाते हैं जो हर चीज़ की ख्वाहिशमंद होते थे अब  'कुछ नहीं चाहिए' की रट...